CBSE 10th Exam 2021 Cancelled: बिना परीक्षा पास होंगे सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के स्टूडेंट्स, ऐसे तैयार होगा रिजल्ट

By: Pinki Wed, 14 Apr 2021 4:10:10

CBSE 10th Exam 2021 Cancelled: बिना परीक्षा पास होंगे सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के स्टूडेंट्स, ऐसे तैयार होगा रिजल्ट

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने CBSE स्टूडेंट्स के लिए बड़ा और जरूरी फैसला किया। 4 मई से शुरू होने वाली 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी और 12वीं की परीक्षा अभी टाल दी हैं। पीएम मोदी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ हुई अहम बैठक में यह फैसला लिया। इस बैठक में सीबीएसई के अधिकारी भी मौजूद रहें। बैठक में 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने और 12वीं की परीक्षा को टालने का फैसला किया गया।

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि 4 मई 2021 से 14 जून 2021 तक आयोजित होने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। 10वीं कक्षा के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए जाएंगे। 10वीं का रिजल्ट ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया (इंटरनल असेसमेंट) के आधार पर तैयार किए जाएंगे। अगर कोई विद्यार्थी अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होता है, तो परीक्षा कराने की अनुकूल स्थिति में उसे परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। बता दें कि 10वीं की परीक्षा में 18 लाख विद्यार्थी और 12वीं की परीक्षा में 12 लाख विद्यार्थी शामिल होते।

कांग्रेस ने की केंद्र सरकार की तारीफ, कहा- 'वेल डन मोदी जी'

सरकार के इस फैसले पर विपक्षी दल कांग्रेस ने खुशी जाहिर की है। पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की बात मानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। कांग्रेस ने ट्वीट किया 'वेल डन मोदी जी। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की सलाह सुनकर और कांग्रेस पार्टी राष्ट्र के सुधार के लिए और आगे जाएगी। हमारे लोगों की भलाई के लिए मिलकर काम करना हमारा लोकतांत्रिक कर्तव्य है।' कांग्रेस ने लिखा 'बीजेपी ने आखिरकार अहंकार से आगे देश को रखा, यह देखकर अच्छा लगा।' सरकार के इस फैसले के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द करने की मांग की हैं। उन्होंने कहा 'देखकर खुशी हुई कि सरकार ने 10 की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। हालांकि, अंतिम फैसला 12वीं क्लास के लिए भी लिया जाना चाहिए।' उन्होंने लिखा 'छात्रों को जून तक दबाव में रखने का कोई मतलब नहीं था। यह गलत है। मैं सरकार से फैसला लेने की अपील करती हूं।'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सरकार के फैसले का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले पर खुशी जताई है। फैसले के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मुझे खुशी है कि 10वीं की परीक्षाएं रद हुी हैं और 12वीं की स्थगित। इससे लाखों छात्रों को राहत मिली है। केंद्र के इस फैसले से दिल्ली के 6 लाख छात्र-छात्राओं ने भी राहत की सांस ली थी।

ये भी पढ़े :

# CBSE 10वीं बोर्ड के एग्जाम रद्द, 12वीं की परीक्षाएं टली

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com